Samsung: सैमसंग भारत में जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है। अब इनका सपोर्ट पेज सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लाइव हो चुका है। इन दोनों फोन को पिछले साल के Galaxy M55 5G और Galaxy F55 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जाएगा।
BIS लिस्टिंग और मॉडल नंबर का खुलासा
सैमसंग के इन अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी BIS लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। Galaxy M56 5G का मॉडल नंबर SM-M566B/DS है, जबकि Galaxy F56 5G का मॉडल नंबर SM-E566B/DS दिया गया है। इससे पहले Galaxy M55 5G (SM-M556B/DS) और Galaxy F55 5G (SM-E556B/DS) के मॉडल नंबर आए थे। मॉडल नंबर में “DS” का मतलब यह है कि दोनों ही फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करेंगे।
भारत और बांग्लादेश में होगी लॉन्चिंग
Galaxy M56 5G को कुछ दिनों पहले सैमसंग बांग्लादेश की वेबसाइट पर भी देखा गया था। इसका मतलब यह है कि यह फोन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। इंडियन वेबसाइट पर लाइव हुए सपोर्ट पेज से फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती, लेकिन BIS लिस्टिंग से यह तय हो जाता है कि जल्द ही इनकी लॉन्चिंग होगी।
क्या होंगे फीचर्स?
हाल ही में Samsung Galaxy A56 5G को भारत में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G के फीचर्स काफी हद तक Galaxy A56 5G से मिलते-जुलते हो सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग ने इन फोनों की बैटरी, डिस्प्ले, माइक्रोफोन और अन्य कंपोनेंट्स दक्षिण कोरिया से टेस्टिंग के लिए मंगवाए हैं।
कीमत क्या होगी?
सैमसंग ने अभी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा। संभावना है कि इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है।