Solar AC : गर्मी का मौसम आते ही एसी लोगों की जरूरत बन जाता है। हर कोई चाहता है कि उसका घर ठंडा रहे, चाहे इसके लिए उसे किस्तों पर ही क्यों न एसी खरीदना पड़े। लेकिन जब महीने का बिजली का बिल आता है, तो जेब ढीली हो जाती है। खासतौर पर उन लोगों के लिए, जो रोज़ाना कई घंटे एसी चलाते हैं।
बिजली का झंझट खत्म
अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं, तो सोलर एसी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह एसी सौर ऊर्जा से चलता है, यानी इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती या बहुत कम पड़ती है। इससे आपके घर का बिजली का बिल काफी हद तक कम हो सकता है, या फिर बिलकुल खत्म भी हो सकता है।
सोलर एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा
हालांकि, सोलर एसी की शुरुआती कीमत आम एसी से ज़्यादा होती है। जहां एक नार्मल एसी की कीमत लगभग 30,000 से 45,000 रुपये होती है, वहीं सोलर एसी 85,000 से 1,30,000 रुपये तक का आता है। लेकिन अगर आप इसे लंबे समय के नजरिए से देखें, तो यह एक फायदेमंद निवेश है।
सालाना हजारों की बचत
अगर आप रोज़ 8 से 10 घंटे तक नार्मल एसी चलाते हैं, तो केवल एसी से हर महीने 2000 से 3000 रुपये तक का बिजली बिल आ सकता है। साल में यह खर्चा 20,000 से 30,000 रुपये तक पहुंच जाता है। वहीं अगर आपका सोलर सिस्टम पूरी तरह ऑफ-ग्रिड है, तो एसी चलाने पर आपका बिजली बिल 200 से 500 रुपये तक ही रहेगा या शून्य भी हो सकता है।
एक बार खर्च, सालों की राहत
सोलर एसी एक बार लगवाने पर आपको लंबे समय तक सुकून देता है। न तो बिजली की टेंशन रहती है, न ही हर महीने बिल भरने की चिंता। इसके अलावा, पर्यावरण के लिए भी ये बेहतर विकल्प है क्योंकि यह ग्रीन एनर्जी पर काम करता है।