SpaceX ने स्टारशिप के सफल लॉन्च और लैंडिंग से रचा इतिहास, आनंद महिंद्रा ने कही दिल की बात, Video Viral…

रविवार को  SpaceX के स्टारशिप रॉकेट की टेस्टिंग कामयाब हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल के दौरान आनंद महिंद्रा ने वीडियो साझा करते हुए एलन मस्क की तारीफ की है।

SpaceX

SpaceX  : स्पेसएक्स ने अपने पांचवें स्टारशिप की लॉन्चिंग से इतिहास रच दिया  है। इस बार लॉन्च के दौरान एक अनोखी बात देखने को मिली, जो पहले कभी देखने को नहीं मिली। सबसे खास बात यह थी कि स्टारशिप की सफल लैंडिंग ने सभी को हैरान कर दिया। एलन मस्क का यही प्लान है कि SpaceX के जरिए ऐसे रॉकेट बनाए जाएं, जो लॉन्च के बाद अपना कार्य समाप्त कर वापस लॉन्चिंग पैड पर लौटें। पांचवे टेस्ट में, स्टारशिप आसमान में जाने के बाद सुरक्षित रूप से अपने लॉन्चिंग पैड पर वापस आया, जहां मेकाजिला नामक मैकेनिकल आर्म ने इसे हवा में पकड़ लिया। यह परीक्षण दर्शाता है कि स्पेसएक्स भविष्य में इसी तकनीक का इस्तेमाल करेगा।

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इस लैंडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रॉकेट बूस्टर आसमान से लौटते हुए मैकेनिकल आर्म्स में वापस आकर फिट होता है। इस बार, एलन मस्क ने इंजीनियरों के लिए नई चुनौतियां पेश की थीं। लॉन्च पैड पर स्थापित विशालकाय आर्म्स ने बूस्टर को किसी चॉपस्टिक की तरह पकड़ लिया, जिससे यह प्रक्रिया और भी प्रभावशाली बनी है।

यह भी पढ़े : Sultanpur : ये कैसा धर्म परिवर्तन…पुलिस ने दो पादरियों को किया गिरफ्तार, मामला सुन होगी हैरानी

आनंद महिंद्रा ने की तकनीक की तारीफ

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के बाद तकनीक की तारीफ की और अपने विचार शेयर किए। उन्होंने वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “एलन मस्क हमेशा बड़े जोखिम लेते हैं।” इसके बाद उन्होंने मस्क को टैग करते हुए पूछा, “@elonmusk, मैं अपना टिकट कहां से खरीद सकता हूं?” अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा, “इस रविवार, मैं अपने सोफे पर बैठकर खुश हूं, क्योंकि मुझे इतिहास बनते हुए देखने का मौका मिलेगा। यह प्रयोग शायद वो क्षण है जब अंतरिक्ष यात्रा को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इसे नियमित किया जाएगा।”

Exit mobile version