WhatsApp Nano-Banana : पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर Google Gemini के ‘नैनो बनाना’ AI टूल से बनी इमेजेज ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया हुआ है। कोई अपना 3D अवतार बना रहा है तो कोई रेट्रो लुक में साड़ी पहने तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। पहले इन इमेजेस को बनाने के लिए गूगल जेमिनी की वेबसाइट या ऐप का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब एक नया और आसान तरीका सामने आया है — WhatsApp के जरिए।
WhatsApp पर कैसे बनेगी आपकी AI इमेज?
AI प्लेटफॉर्म Perplexity ने घोषणा की है कि अब यूजर्स उसके व्हाट्सऐप बॉट की मदद से भी नैनो बनाना टूल के जरिए इमेज बना सकेंगे। इसके लिए Google Gemini 2.5 Flash इंजन को Perplexity के बॉट में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर सीधे WhatsApp पर ही अपनी मनचाही इमेज जनरेट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान की कब फिर होगी भिड़ंत,पाकिस्तान…
फॉलो करें बेहद आसान स्टेप्स
-
सबसे पहले अपने फोन में यह नंबर सेव करें: +1 (833) 436-3285
-
अब इस नंबर पर WhatsApp से एक मैसेज भेजें।
-
इसके बाद Perplexity का AI बॉट एक्टिवेट हो जाएगा।
-
बॉट से चैट करते हुए उस इमेज का प्रॉम्प्ट भेजें, जिसे आप बनवाना चाहते हैं – जैसे कि लुक, स्टाइल, बैकग्राउंड आदि की जानकारी दें।
-
कुछ ही सेकंड्स में आपकी इमेज तैयार होकर व्हाट्सऐप पर भेज दी जाएगी।
क्या ये सर्विस फ्री है या पेड?
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि WhatsApp पर इमेज जनरेट करने की यह सुविधा फ्री में उपलब्ध होगी या इसके लिए शुल्क देना होगा। गूगल जेमिनी की तरह ही संभव है कि Perplexity भी शुरुआत में कुछ इमेज फ्री में बनाने दे और बाद में इसके लिए सब्सक्रिप्शन या पेड प्लान उपलब्ध कराए। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।