जुबिन गर्ग की मौत की जांच कराएगी असम सरकार, सिंगर की मौत थी या साजिश ?

जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम सिंगापुर में किया जा चुका है और अब उनका पार्थिव शरीर भारतीय दूतावास को सौंप दिया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कराएगी।

Zubin Garg

Zubin Garg : बॉलीवुड और असमिया म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में दुखद निधन हो गया। वह केवल 52 वर्ष के थे। जुबीन 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए वहां पहुंचे थे। लेकिन इवेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले वे स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र किनारे गए, जहां यह हादसा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग डाइविंग के दौरान लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए थे। जब उन्हें पानी से निकाला गया तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, हालांकि जुबीन गर्ग कई वर्षों से स्कूबा डाइविंग का अनुभव रखते थे।

हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए जांच के निर्देश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि राज्य सरकार जुबीन गर्ग की मौत की गहराई से जांच करवाएगी। उन्होंने सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग से इस मामले में विस्तार से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया, जिस पर सिंगापुर की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है।

यह भी पढ़ें : राइज एंड फॉल से बाहर निकले पवन सिंह, धनश्री वर्मा…

सीएम सरमा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर में पूरा कर लिया गया है। इसके बाद जुबीन का शव उनके साथ गए सहयोगियों — शेखर ज्योति गोस्वामी, संदीपन गर्ग और सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) — को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में सौंप दिया गया।

18 लोग कर रहे थे स्कूबा डाइविंग

मुख्यमंत्री ने बताया कि जुबीन गर्ग सहित 18 लोग स्कूबा डाइविंग और स्विमिंग के लिए गए थे। सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने जानकारी दी कि जुबीन लाइफ जैकेट के बिना समुद्र में उतरे थे, जबकि उन्हें सुरक्षा गार्ड ने जैकेट पहनने की सलाह दी थी।हिमंत ने कहा, “शुरुआत में जुबीन ने जैकेट पहनी थी, लेकिन कुछ ही समय में यह कहकर उतार दी कि जैकेट का साइज़ बड़ा है और उसे पहनकर तैरने में तकलीफ हो रही है।”

Exit mobile version