Metro service hours:भारतीय रेल 24 घंटे चलती है, जिससे लाखों यात्री सफर करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि मेट्रो ट्रेन रात में बंद क्यों हो जाती है? लोग रात में भी सफर करते हैं, फिर भी मेट्रो क्यों नहीं चलती? चलिए, इसका दिलचस्प कारण जानते हैं।असल में, मेट्रो रात में इसलिए बंद होती है क्योंकि उस समय इसका मेंटेनेंस होता है। मेट्रो ट्रेन पूरे दिन लगातार कई चक्कर लगाती है। इस दौरान इसके अलग-अलग हिस्सों पर दबाव पड़ता है। इसलिए रात में मेट्रो वर्कशॉप में भेजी जाती है, जहां इसके हर पार्ट की बारीकी से जांच होती है।मेंटेनेंस का मकसद मेट्रो को सुरक्षित और दुरुस्त रखना है ताकि सफर के दौरान कोई दिक्कत न आए। सिर्फ ट्रेन ही नहीं, ट्रैक की भी जांच होती है।
मेट्रो की समय सीमा
मेट्रो ट्रेन सुबह 5:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक ही चलती है। इसके बाद सभी मेट्रो ट्रेनें या तो वर्कशॉप चली जाती हैं या स्टेशन पर खड़ी हो जाती हैं, जहां उनका निरीक्षण होता है। इस दौरान मेट्रो स्टेशन आम पब्लिक के लिए पूरी तरह बंद रहते हैं।
मेट्रो के बारे में रोचक जानकारी
दिल्ली मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) करता है। यह केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम है। दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें दक्षिण कोरिया की कंपनी रोटेम द्वारा बनाई गई हैं। मेट्रो को अलग-अलग 10 रंगों में बांटा गया है, जो उसकी लाइनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।दिल्ली मेट्रो में कुल 256 स्टेशन हैं, और इसका नेटवर्क 392.44 किलोमीटर तक फैला है। मेट्रो में सुबह 5:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक सफर किया जा सकता है।
मेट्रो में एडवांस टिकट बुकिंग
दिल्ली मेट्रो में अब ट्रेन की तरह एडवांस टिकट बुकिंग भी उपलब्ध है। इसके लिए आईआरसीटीसी, डीएमआरसी, और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने एक साझा समझौता किया है। आप जिस दिन टिकट खरीदते हैं, वह दो दिन पहले और दो दिन बाद तक वैलिड रहता है।यदि आपने टिकट खरीदी है और यात्रा नहीं कर पाते, तो इसे ऑनलाइन कैंसिल भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट कैंसिल कैसे करें?
टिकट कैंसिल करने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। यहां टिकट कैंसिल करें का ऑप्शन चुनें और फिर काउंटर टिकट पर क्लिक करें। इसके बाद पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर, और कैप्चा जैसी जानकारी दर्ज करें। वेरिफिकेशन के बाद सबमिट करें। प्रोसेस पूरा होते ही आपकी टिकट कैंसिल हो जाएगी।
मेट्रो बंद होने का असली कारण
मेट्रो रात में बंद होने का मुख्य कारण उसकी सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। अगर ऐसा न हो, तो इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। भारतीय रेल के मुकाबले मेट्रो का मेंटेनेंस ज्यादा सख्त और नियमित होता है। यही वजह है कि मेट्रो की सेवाएं भरोसेमंद मानी जाती हैं।