Tecno: फलैगशिप कीमत, दमदार फीचर्स, इस मार्केट में लॉन्च,लुक देख कर होजाओगे इस स्मार्टफोन के फैन

TECNO  कंपनी ने मार्केट में शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया है। इस स्मार्टफोन को सभी ग्राहक Tecno Camon 20 5G Premier के नाम से जान सकते है।

TECNO  कंपनी ने मार्केट में शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया है। इस स्मार्टफोन को सभी ग्राहक Tecno Camon 20 5G Premier के नाम से जान सकते है। चूकीं ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में मार्केट में पेश किया गया है, तो ग्राहक को कई खूबियां इस हैंडसेट के साथ मिलने वाली है। आइए विस्तार से इस हैंडसेट की कीमत और खूबीयों की ओर डालते है।

 

Tecno Camon 20 5G Premier Price in Hindi

फिलहाल इस हैंडसेट को नाइजीरिया मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने इस मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत NGN 295,500 तय कर पेश किया है। भारतीय कीमत के हिसाब से इसकी कीमत 52,700 रुपये होगी बात करें उपलब्धता की तो बता दें कंपनी ने इसे आधिकारीक वेबसाइट पर खरीदी के लिए पेश कर दिया है। मार्केट में इसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक ब्लू और डार्क वेल्किन कलर के साथ स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है।

 

Tecno Camon 20 5G Premier Specifications In Hindi

 

 

Exit mobile version