Faridabad 360 kg explosives: देश में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण संयुक्त ऑपरेशन के तहत फरीदाबाद से एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था और एक फिजिशियन भी है। पुलिस ने उसके किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और खतरनाक हथियार बरामद किए हैं।
#WATCH | Haryana | 360 kg of possible ammonium nitrate, assault rifle and other ammunition recovered by J&K Police during investigation in Faridabad.
Visuals from Fatehpur Taga in Faridabad where a search operation by Haryana Police is underway. This is about 4 km away from the… pic.twitter.com/BJFdJitlwP
— ANI (@ANI) November 10, 2025
बरामद सामान में लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल, 20 टाइमर और IED बनाने के अन्य घटक शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस बरामदगी से उत्तर भारत में होने वाले एक विनाशकारी हमले को टाल दिया गया है। शुरुआती जांच में इस मॉड्यूल के तार सीमा पार से जुड़े होने का संकेत मिला है।
#WATCH | Faridabad CP Satender Kumar says, "It is an ongoing joint operation between Haryana police and J&K police. An accused, Dr Muzammil, was nabbed. 360 kg of inflammable material is recovered yesterday, which is possibly ammonium nitrate. It is not RDX…" pic.twitter.com/SY8We176CD
— ANI (@ANI) November 10, 2025
फरीदाबाद से टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश
हरियाणा के Faridabad स्थित धौज गांव में किराए के एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियारों की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान ने एक बड़े आतंकी हमले की योजना को ध्वस्त कर दिया है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस आतंकी साजिश का खुलासा किया।
#WATCH | J&K: | 360 kg of possible ammonium nitrate, assault rifle and other ammunition recovered by J&K Police during investigation in Faridabad. A Kashmiri doctor, Muzammil, who was residing in Faridabad, Haryana has been arrested.
Visuals from in Qazigund, J&K – the… pic.twitter.com/0PiTnnJAVs
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Faridabad पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। उसके कमरे से 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट (जो RDX नहीं है, लेकिन बेहद खतरनाक है), लगभग 5 किलो भारी धातु (IED की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए), और लगभग 20 टाइमर, बैटरी, रिमोट, और इलेक्ट्रिक वायरिंग मिली है।
हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त
बरामद हथियारों में एक कालनिकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 लाइव राउंड शामिल हैं। इसके अलावा, 8 लाइव राउंड के साथ एक पिस्टल, दो खाली कारतूस और दो अन्य मैगजीन भी जब्त की गई हैं। ये सभी वस्तुएं बड़े और छोटे कुल बारह सूटकेस में छिपाई गई थीं। पुलिस ने वॉकी-टॉकी सेट और अन्य संचार उपकरण भी बरामद किए हैं, जो इस मॉड्यूल की संगठित प्रकृति को दर्शाते हैं।
आदिल की गिरफ्तारी से मिला पहला सुराग
इस ऑपरेशन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा डॉ. आदिल अहमद राठर की गिरफ्तारी से हुई थी। पूछताछ के दौरान आदिल ने नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके बाद 30 अक्टूबर को डॉ. शकील को हिरासत में लिया गया, जिसने फरीदाबाद के धौज गांव में विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखने की बात कबूल की। शकील के बयान के आधार पर पुलिस फरीदाबाद पहुंची और मुजम्मिल के साथ इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया।
Faridabad पुलिस का कहना है कि यह एक सक्रिय एंटी-टेरर मॉड्यूल था और ऑपरेशन अभी भी जारी है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। बरामद सभी सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फंडिंग के स्रोत, सीमा-पार संपर्क और स्थानीय मददगारों की जांच के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियां अब इस नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं। यह संकेत दिया गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी जल्द ही इस जांच में शामिल हो सकती है।
