Viral Video: भावनाएं, संघर्ष की दास्तां सुना रही एक पिता की आंखें, एक मिडल क्लास पिता की संवेदना दिखाता ये वीडियो हो रहा Viral

जब आप आपनी जिंदगी में हर एक पड़ाव को पार कर रहे होते हो और ऐसे में आप सफलता पाते जाते हों तो आपकी तारीफ भी हर कोई करता है, हर कोई खुश होता है, आपकी छोटी सी छोटी सफलता में भी। लेकिन एक पिता होता है जो तारीफ तब तक नहीं करता जब तक आप पूरी तरह से अपनी मंजील को नही पा लेते। क्या आप जानतें है ऐसा क्यों? क्योंकि पिता आपकों कठोर बनाता है ताकी तुम उसके मुँह से अपनी तारीफ सुनने के लिए अपनी मंजील को हासिल कर सकों और जब आप उस पड़ाव में पहुंच जाते हो ना तो पीता के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता क्योंकी उनकी आंखो से वो खुशी के बहते आंसू सब बयां कर देते है।

ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजीं से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। इस वीडियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं आप इस वीडियों में देख सकते हैं कि किस तरह से बेटी की मां और पिता रिक्शे में बैठकर जा रहा है, कि इसी बीच हँसते हुए पिता की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगते है। फिर बेटी जो कि फोन से वीडियों बना रहीं होता है वो अपने पिता को चुप रहने के लिए कहती है।

दरअसल हुआ ये कि दिल्ली के मिरांडा हाउस में बेटी ने एडमिशन लिया है। जब पिता अपनी बेटी को छोड़ने मिरांडा हाउस जाता है तो उसकी आंखो से आंसू झलक पड़ते है और वो भावुक हो जाता है। वहीं बेटी ने अपने पैरेंट्स का वीचियों बनाकर लिखा है “यूं मेड योर पैरेंट्स प्राउड” वहीं इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहें है और ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर भी कर रहें है। इस वीडियों में आप साफ- साफ देख सकते हैं कि इस चंद सेकंड के वीडियों में एक मिडिल क्लास पिता की भावनाएँ, संघर्ष और संतुष्टि सब कुछ झलक रहीं है।

Exit mobile version