भुट्टा चुराने का विरोध करना किसान को पड़ा भारी, दबंग ने किसान के पैर में फावड़ा मारकर किया घायल

अलीगढ: भुट्टा चुराने का विरोध करना किसान को भारी पड़ा गया है। दबंग ने किसान के पैर मे फावड़े से हमला किया। जिसके बाद किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। बिना किसी देरी के किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है। आपको बता दें, ये पूरा मामला विजयगढ़ थाना इलाके का है।

पहले से नहीं थी दुश्मनी

घायल के भतीजे प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे चाचा जी खेत पर भुट्टा रख रहे थे। इसी दौरान शेरा नाम का व्यक्ति दारू पीकर आ गया। शेरा ने खेत में से भूट्टा तोड़ लिया। चाचा जी ने मना किया फिर उसने फावड़ा लिया और चाचा जी के पैर में मार दिया। जिसके बाद चाचा जी पैर कट गया। प्रदीप कुमार ने कहा है कि दबंगों के साथ हमारा पहले से कोई विवाद नहीं है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। वहीं घायल को आनन-फानन में सीएचसी अकराबाद में भर्ती कराया गया, जहां घायल किसान का इलाज कराया जा रहा है। आपको बता दें, वहां से डॉक्टरों ने मलखान सिंह जिला अस्पताल में घायल को रेफर कर दिया है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version