दीपावली पर राजधानी दिल्ली से राजनगरी लखनऊ तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, तैयारी शुरू

लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने लखनऊ से दिल्ली के बीच स्लीपर और एसी बोगियों वाली दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव भारतीय रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इसके  साथ ही रेलवे लखनऊ से हावड़ा, अहमदाबाद,मुम्बई  के लिए भी एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है।A एक्सप्रेस में अब वेटिंग के टिकट मिलने बंद हो चुके हैं।

AC एक्सप्रेस में अब नहीं मिलेंगे वेटिंग टिकट

पिछले साल कोरोना के कारण दीपावली पर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों की संख्या के स्तर में बहुत कमी आई थी। इस बर्ष होली पर भी लखनऊ से दिल्ली के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चल पाई थी। अब अगले महीने 24 अक्टूबर को दीपावली का महापर्व पड़ रहा है। ऐसे में राजधानी लखनऊ आने वाले यात्रियों की संख्या के कारण लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर सहित सभी नियमित ट्रेनों में तेजी से वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस में अब वेटिंग के टिकट मिलने बंद हो चुके हैं।

लखनऊ से दिल्ली तक चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ रेलवे मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि वेटिंग के यात्रियों को कंफर्म सीटें उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ से दिल्ली के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इसके अलावा लखनऊ से मुम्बई, हावड़ा,अहमदाबाद के लिए भी एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेलवे लखनऊ से दिल्ली,मुम्बई सहित कई शहरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चला सकता है। क्योंकि इन दिनो यात्रीयों का सैलाब सा उमड़ जाता है इसलिए इन ट्रेनो को चलाना रेलवे के लिए आवश्यक और लाभदायक भी होता है।

उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड में इस प्रस्ताव पर मंथन के बाद अगले एक सप्ताह में आदेश जारी हो सकता है। फिलहाल जोन में खाली पड़ी बोगियों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। इसी आधार पर रैक की उपलब्धता होते ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। घोषणा होने के बाद इन ट्रेनों में एडवांस आरक्षण (रिजर्वेशन) भी शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़े-The Kapil Sharma Show: पुराने दोस्त से हुई अनबन, अब नहीं आएंगे Kapil Sharma के साथ नज़र

Exit mobile version