Rising Mobile Smuggling in Tihar Jail: पिछले दस महीनों में दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। जेल प्रशासन ने 300 से अधिक मोबाइल फोन कैदियों से जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है। खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी तब हुई है जब जेल में अवैध सामान की तस्करी रोकने के लिए एक विशेष खुफिया इकाई (इंटेलिजेंस सेल) बनाई गई है।
पिछले साल से ज्यादा बरामदगी
अधिकारियों ने बताया कि 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 500 से ज्यादा मोबाइल फोन पकड़े गए थे। जबकि 2024 में इंटेलिजेंस सेल की सख्त निगरानी और लगातार छापों की वजह से बरामदगी घटकर करीब 150 से 200 के बीच रही। हालांकि, इस साल फिर से मोबाइल मिलने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “इंटेलिजेंस सेल का नेतृत्व एक अधीक्षक स्तर के अधिकारी के पास है। इसमें जेल कर्मचारी, CRPF और ITBP के जवान शामिल हैं, जो हर हफ्ते छापेमारी करते हैं।” उन्होंने बताया कि इस साल मोबाइल बरामदगी में बढ़ोतरी की वजह गैंगस्टरों द्वारा अपनाए जा रहे नए तरीके हैं। “अब बाहर के गिरोहों को इस सेल के बारे में जानकारी हो गई है, जिससे वे और सतर्क हो गए हैं। हमारे दो कर्मचारियों को गैंगस्टरों से धमकियां भी मिली हैं, जिसकी शिकायत डीजी जेल को दी गई है,” अधिकारी ने बताया।
कैदी खोज रहे नए तरीके
पुलिस के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा मोबाइल फोन जेल नंबर 13 से मिले हैं, जहां नंदू, छेनू और बिश्नोई गैंग के सदस्य बंद हैं। यह सभी गिरोह जेल के अंदर हिंसक टकराव के लिए कुख्यात हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कैदी अब मोबाइल छिपाने के लिए नए-नए जुगाड़ अपनाने लगे हैं। “वे अपने वकीलों या परिजनों के जरिए चाइना में बने ‘केचाओडा’ फोन मंगवाते हैं। ये फोन अंगूठे जितने छोटे होते हैं और इन्हें शरीर के अंदर भी छिपाया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “कई बार कैदी असली फोन को साबुन से बने नकली फोन से बदल देते हैं ताकि छापेमारी के वक्त अधिकारी भ्रमित हो जाएं।”
सख्त कार्रवाई की तैयारी
पुलिस का कहना है कि जिन कैदियों से फोन या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद होंगी, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। यदि कोई जेल कर्मचारी भी इसमें शामिल पाया गया, तो उस पर भी कार्रवाई तय है।
हाल ही में दीपावली के समय गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को जेल नंबर 14 के अंदर मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। बॉक्सर को 2023 में FBI ने मेक्सिको से गिरफ्तार कर भारत भेजा था। जेल अधिकारियों ने बताया कि इन छोटे फोन पर जैमर का असर नहीं होता और ये कम सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी काम कर लेते हैं।
इसके अलावा, जेल नंबर 3 और 4 से हाथ से बने चाकू, लाठियां और धारदार हथियार भी मिले हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।




 




