Amazon Jobs: एमेजॉन इस फेस्टिव सीजन एक लाख से भी ज्यादा जॉब्स लेकर आ रहा है देशभर में फेस्टिवल की शॉपिंग शुरू हो गई हैं। फेस्टिवल के चलते लोग खूब सारी शॉपिंग करते हैं इसी को देखते हुए अमेजन इंडिया ने एक लाख से भी ज्यादा बंपर जॉब्स निकालने का फैसला किया है।
गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की अमेजन इंडिया ने तेजी से सामान की डिलीवरी करने के लिए आने वाले फेस्टिव सीजन से पहले 1.1 लाख से ज्यादा जॉब्स के मौके पैदा करने जा रहा है।
इन शहरों में होगी भर्ती
अमेजन इंडिया की यह वैकेंसी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में हैं। इन लाखों जॉब्स का मकसद त्योहारों के सीजन में तेजी के साथ सामान की डिलीवरी करना है।
1 लाख से अधिक वैकेंसी
कंपनी के बयान में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के हवाले से कहा गया,‘भारत में 1 लाख से ज्यादा मौसमी रोजगार के अवसर को प्रदान करना अमेजन का एक प्रशंसनीय कोशिश है।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि कंपनी इन भूमिकाओं के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को नियुक्त कर रही है। बता दें कि कंपनी ने हजारों महिलाओं और लगभग 1900 विकलांग व्यक्तियों को रोजगार पर रखा है।
यह भी पढ़े : गणेश उत्सव पर Steelbird का नया इनोवेशन, लॉन्च किया गणेश
फेस्टिवल पर बढ़ेंगे ऑडर
इंडिया में दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल आने वाले है। इसको देखते हुए कंपनी का मानना है कि हम इस फेस्टिवल सीजन में भारत के हर उस कोने पर डिलीवरी करेंगे जहां तक हम पहुंच सकते हैं। इस मकसद को पूरा करने के लिए हम 1.1 लाख से अधिक नौकरियां लोगों को दे रहे है। अमेजन इंडिया के ऑपरेशन के वीपी अभिनव सिंह ने कहा कि इससे ऑडर भी बढ़ेंगे।
बता दें कि अमेजन इंडिया ने प्रोजेक्ट आश्रय की भी शुरुआत की है जो कि मुंबई, दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहरों में डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को आराम करने की जगह प्रदान कराती है।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)