Amroha News: देश की एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ गई। पति ने 3 लाख रुपए और बाइक के लिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके लिए उसने खौफनाक साजिश रची। बेटी का शव देखकर पिता का कलेजा फट गया और उसने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर आपबीती सुनाई। उसने पुलिस को बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था। इसी वजह से वह अपने मायके में रह रही थी, लेकिन वह उसे बीते दिन किसी बहाने से ले गया और रात में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। Amroha पुलिस ने दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है।
मां की बीमारी का बहाना बनाकर ले गया था
मृतका के पिता विजय खड़क बंशी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी मीना की शादी 2 साल पहले अमरोहा जिले के गांव बैखेड़ा निवासी सुंदर से हुई थी। शुरुआती 6 महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे। वे उसे मायके से 3 लाख रुपए नकद और एक टीवीएस अपाचे बाइक लाने के लिए मजबूर करने लगे।
मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे। इस बार जब मीना रक्षाबंधन पर अपने मायके आई तो वापस नहीं गई। वह गांव सोहरका में अपने मायके में रहने लगी। इस दौरान सुंदर रोजाना आता और दिनभर खाना-पीना करके चला जाता। रविवार को वह घर आया और कहा कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह मीना को अपने साथ भेज दे। जरूरत को देखते हुए उसने मीना को भेज दिया।
यहां पढ़ें: उत्तर प्रदेश में तबादलों की बयार: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गईं अहम जिम्मेदारियां
पुलिस ने 4 के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया
विजय ने बताया कि मीना ने देर रात फोन करके बताया कि उसकी सास बिल्कुल ठीक है, लेकिन ससुराल आने के बाद सुंदर फिर से दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने लगा। उसने उसे सुबह अपने पास आने को कहा, लेकिन सुबह मीना की हत्या की खबर आई।
विजय ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा तो कमरे में मीना का शव पड़ा था। उसका सिर कुचला हुआ था और वह खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पहले ही Amroha पुलिस को बुला लिया था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने सुंदर, उसकी मां, बहन और 4 अन्य के खिलाफ साजिश रचकर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।