Bahraich Viral Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक वीडियो सामने आया है लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Bahraich Viral Video) रहा है, जिसमें एक महिला एक युवक का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मार रही है। इस घटना के दौरान आसपास तमाशबीन भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
वीडियो में युवक महिला को अपनी पत्नी बता रहा है और दावा कर रहा है कि उसने महिला के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद महिला अचानक गायब हो गई। वीडियो पीपल चौराहे पर शूट किया गया है, जो शहर का एक प्रमुख क्षेत्र है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार दोपहर पीपल चौराहे पर एक महिला निकल रही थी, तभी एक युवक ने उसे रोक लिया। महिला का गुस्सा तुरंत भड़क गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद महिला ने युवक का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इस दौरान, आसपास के लोग वीडियो बनाने लगे, लेकिन किसी ने भी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।
महिला के चले जाने के बाद युवक ने बताया कि वह फखरपुर इलाके का निवासी है और उसने महिला से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन वह अचानक गायब हो गई। नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली में इस मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस को जानकारी मिलने पर जब वे वहां पहुंचे, तब तक दोनों लोग जा चुके थे।