World Second Tallest Building : दुबई में बनाई जा रही है दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत, बताया जा रहा है इस इमारत की ऊंचाई करीब 2379 फीट होगी। इस इमारत का नाम बुर्ज अजीजी होगा। अगर देखा जाए तो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत में अपनी इमारत को दर्ज करना किसी मुकाबले की तरह है। जैसा की सभी जानते है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है वहीं अब (Burj Azizi) बुर्ज अजीजी ने अपना नाम दुनिया की दूसरी ऊंची इमारत मे दर्ज कर लिया है।
🏡𝗕𝘂𝗿𝗷 𝗔𝘇𝗶𝐳𝐢: Dubai's Next Architectural Marvel and the World's Second Tallest Tower@azizigroup#onoffrealestate #azizi #burjazizi #worldstallesttower #dubaiskyscrapper #luxury #apartment #home #waterfront #villas #investors #business #investing #dubaibusiness #finance pic.twitter.com/wsuPspNNsy
— On Off Real Estate (@onoffrealestate) September 7, 2024
दुबई के बुर्ज अजीज की खासियत
बताया जा रहा है दुबई के बुर्ज अजीजी में दुनिया को सबसे बड़ा नाइट क्लब बनाया जा रहा है साथ ही सबसे ऊंची लॉबी, सबसे ऊंची ऑबजर्वेशन डेक और भी बहुत कुछ शामिल होगा। बता दें कि बुर्ज अजीजी की ऊंचाई 725 मीटर होगी, वहीं बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 830 मीटर है। आपको बता दें कि उम्मीद लगाई जा रही है कि करीब 4 साल में बुर्ज अजीज बनकर तैयार हो जाएगा। बुर्ज अजीज में 131 मंजिले से ज्यादा होने वाली है जिसकी बिक्री फरवरी 2025 में शुरू होगी।
शानदार सुविधाएं शामिल
इस (Burj Azizi) इमारत में खास बात ये होगी कि ये 7 सांस्कृतिक थीम से प्रेरित एक ऑल-सुट 7 सितारा होटल होगा आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल में वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने वाली सुविधाएं भी होंगी, जो लोगों को अपनी औऱ आसानी से खींच लेगी। बता दें कि इस इमारत में एक अनूठा अवलोकन डेक और एड्रेनालाईन जोन भी शामिल होगा। इन सबके अलावा हॉलिडे होम, अपार्टमेंट, पेंटहाउस भी होंगे।
सबसे ऊंचा रेस्टोरेंट
बताया जा रहा है कि इस कंपनी के अनुसार, इस टॉवर का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। अजीजी डेवलपमेंट्स के संस्थापक और अध्यक्ष श्री मीरवाइस अजीजी ने बताया कि, ‘बुर्ज अजीजी में हमारा निवेश, जो AED 6 बिलियन यानी 660 अरब से अधिक है, सिर्फ एक प्रतिष्ठित संरचना बनाने से कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़े : New Delhi बिजनसमैन को मिली जान से मारने की धमकी…
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 1.15 बिलियन पाउंड (करीब 126 अरब 49 करोड़ रुपये) की लागत से बने इस टॉवर में लेवल 122 पर दुबई का सबसे ऊंचा रेस्टोरेंट शामिल होगा, लेवल 11 पर दुनिया की सबसे ऊंची होटल लॉबी, लेवल 130 पर सबसे ऊंचा अवलोकन डेक, लेवल 118 पर दुबई के सबसे ऊंचे होटल के कमरे होंगे, और लेवल 126 पर सबसे ऊंचा नाइट क्लब शामिल होगा।
( यह लेख सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा लिखा गया है)