DJ laud speaker : छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की डीजे की तेज़ आवाज से दिमाग की नसे फट गई और ब्लड क्लॉटिंग भी हो गई। जिसके बाद युवक को अंबिकापुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है बताया जा रहा डीजे की तेज़ आवाज से उसके सिर के पिछले हिस्से की नस फट गई और साथ ही ब्लड क्लॉटिंग भी हो गई।
साउंड से फटी नस, हुई ब्लड क्लॉटिंग
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को बलरामपुर के 40 साल के सनावल निवासी संजय जायसवाल को अचानक से चक्कर आने लगे, जिसके बाद उल्टी भी होने लगी, जिससे युवक के परिवार वाले उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने युवक का सीटी स्केन कराया तो पता कि युवक के सिर के पिछले हिस्से की नस फट गई। और नस फटने की वजह से ब्लड क्लॉटिंग भी हो गई।
डॉ. ने दी जानकारी
डॉ गुप्ता ने जानकारी दी कि यह अब तक का ऐसा पहला मामला है डॉ गुप्ता ने इस मामले को चिंता का विषय बताया। उन्होनें आगे कहा कि जिस तरह से आज के समय में शादी विवाह और धार्मिक जैसे अवसरों पर तेज आवाज़ जैसे डीजे चलने का रिवाज़ है वो कहीं ना कहीं लोगों के लिए हानिकारक है।
बता दें कि युवक के परिवार वालो ने डॉक्टर को बताया कि युवक डीजे को किराए पर देने का काम करता था, और जिस दिन युवक की तबीयत बिगड़ी थी उस दिन उसने डीजे बजाया था जिस दौरान अचानक से उसे चक्कर आने लगे और वह उल्टी करने लगा। ऐसे में बताया जा रहा है कि युवक का यह हाल डीजे की तेज आवाज की वजह से हुआ है।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)