कल आएंगे 4 राज्यों के चुनावी नतीजे, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो सकती है करीबी टक्कर

चुनाव photo

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रकिया पूरी हो चुकी है. इनमें से 4 राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर यानी कल आएंगे. इन 4 राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना शामिल है. जबकि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के चुनावी नतीजे एक दिन बाद यानी 4 दिसंबर के दिन सामने आएंगे. इनमे से मध्य प्रदेश में कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के बीच करीबी टक्कर देखने को मिल सकती है.

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज

राजस्थान में इस समय कांग्रेस की सरकार हैं. यहां से सीएम अशोक गहलोत है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया 25 नवंबर के दिन संपन्न हुई. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है. यहां पर मुख्य विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है. राज्य में बीजेपी का मुख्य चेहरा वसुधंरा राजे है. राजस्थान में कांग्रेस खेमे में अशोक गहलोत के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बड़े चेहरे हैं.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुआ मतदान

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस शासित भूपेश बघेल की सरकार है. यहां पर 90 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान प्रकिया पूरी हुई. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर के दिन मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर के दिन बाकी के सारे 70 सीटों के लिए चुनाव हुआ. यहां पर विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है. कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में यहां पर कांग्रेस आती हुई दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: सनी तहलका को अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना पड़ा महंगा अब घर से हमेशा के लिए जाना होगा बाहर !

मध्य प्रदेश में दिखेगी करीबी टक्कर

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर के दिन मतदान प्रकिया पूरा हुआ. सूबे में वर्तमान में शिवराज सिंह शासित भाजपा की सरकार है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर कांग्रेस सत्ता पाने में सफल हुई थी, लेकिन बाद ये बागी विधायकों के कारण यहां पर पार्टी में टूट हुई और करीब 1 साल बाद बीजेपी सरकार में आई. चुनावी नतीजों से पहले कई राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है.

तेलंगाना में त्रिकोणिय चुनाव

दश्रिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के क्रम में सबसे अंत में मतदान की प्रकिया संपन्न कराई गई. यहां पर 30 नवंबर के दिन मतदान हुआ. तेलंगान में अभी भारत राष्ट्र समिती यानी बीआरएस की सरकार है. यहां के सीएम के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर हैं. यहां पर चुनावी लड़ाई त्रिकोणिय है. तेलंगाना में बीआरएस के साथ साथ कांग्रेस और बीजेपी भी सरकार बनाने के नजदीक पहुंच सकते हैं.

Exit mobile version