Ghaziabad: नेशनल हाईवे पर ‘मजिस्ट्रेट’ लिखी बोलेरो गाड़ी से हुई स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा चलान

गाजियाबाद में सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी का एक मामला सामने आया है। गाड़ी पर 'मजिस्ट्रेट' लिखा हुआ है और उस पर अफसरों की गाड़ियों पर लगी लाल-नीली फ्लैशर लाइट लगी हुई है। गाड़ी के बाईं ओर एक लड़का खिड़की से लटक कर स्टंट कर रहा है।

Ghaziabad

Ghaziabad: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में स्टंट करने वाले युवकों ने तहसीलदार की गाड़ी को भी नहीं बख्शा। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर तहसीलदार सदर की गाड़ी से दो युवकों ने स्टंट किया। गाड़ी पर ‘मजिस्ट्रेट’ लिखा था और लाल बत्ती के साथ हूटर भी लगा था।

इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी का 25 हजार रुपये का चालान किया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक नाबालिग है।

‘मजिस्ट्रेट’ लिखी गाड़ी से हो रही स्टंटबाजी

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर ‘मजिस्ट्रेट’ लिखी बोलेरो गाड़ी से स्टंटबाजी की गई। गाड़ी का हूटर बजाते हुए एक युवक खिड़की से लटक गया और इसका वीडियो बनवाया, जो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

यह वीडियो रात के समय विजयनगर थाना क्षेत्र (Ghaziabad) के नेशनल हाईवे-9 पर बनाया गया है, जिसमें एक सफेद बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है।

गाड़ी पर ‘मजिस्ट्रेट’ लिखा हुआ है और इसके ऊपर लाल-नीले रंग की फ्लैशर लाइट लगी है, जो आमतौर पर अफसरों की गाड़ियों पर होती है। गाड़ी के बाईं तरफ एक युवक खिड़की से लटककर स्टंट कर रहा है, जबकि आगे चल रही एक अन्य गाड़ी में बैठा युवक इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा है।

यह भी पढ़े: नकली नोट छापने वाला मदरसा हुआ सील, छात्रों के आतंकी कनेक्शन की हो रही पड़ताल

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई 

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी को ट्रेस किया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का नंबर देखकर तुरंत 25 हजार रुपये का चालान किया।

जांच के दौरान पता चला कि यह जीडीए की सरकारी गाड़ी है, जो वर्तमान में तहसील सदर से संबद्ध है और जिसका उपयोग तहसीलदार सदर गाजियाबाद अपनी ड्यूटी के लिए कर रहे थे।

इस गाड़ी को तहसीलदार का ड्राइवर संजय अपने घर ले गया था, जहां से उसका बेटा इसे अपने दोस्त के साथ लेकर निकल गया और इस लापरवाहीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। दोनों को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version