Influencer controversy सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर पहुंचने वाली थी। जहां वे IIFA अवॉर्ड्स के ट्रेजर हंट प्री-इवेंट का हिस्सा बनने वाली थी । इस दौरान उनको सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील जैसी खूबसूरत जगहों पर शूटिंग करनी थी । इस इवेंट का मकसद राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को प्रमोट करना था।
विवादों के बावजूद अपूर्वा का IIFA में शामिल होना
हाल ही में अपूर्वा मखीजा विवादों में घिर गई थीं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के दौरान की गई उनकी टिप्पणियों पर बवाल मच गया और 13 फरवरी को कोटा में वकीलों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था । इस केस में यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी भी आरोपी बनाए गए हैं। इसके बाद, IIFA आयोजकों ने अब उनकी भागीदारी पर कोई रोक लगाई है।
राजस्थान में पहली बार होगा IIFA अवॉर्ड्स
इस बार IIFA अवॉर्ड्स 8 से 9 मार्च को राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे हैं। इससे पहले राजस्थान के उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर में ट्रेजर हंट प्री-इवेंट हो रहे हैं, जिसमें फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिस्सा ले रहे हैं।
फिल्मी सितारों और इंफ्लुएंसर्स की लिस्ट
जैसलमेर ,निम्रत कौर और साहिबा बाली
बीकानेर ,अभिषेक बनर्जी और बरखा सिंह
जोधपुर,विजय वर्मा और नील सालेकर
भरतपुर,अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी
कोटा,,जयदीप अहलावत
जयपुर ,आयशा अहमद
रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ीं
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग उनके खिलाफ उतर आए और मामला संसद तक पहुंच गया। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई FIR दर्ज हुईं।
अब हालात ऐसे हैं कि रणवीर पुलिस से गायब हो गए हैं। मुंबई पुलिस ने दो बार समन भेजा, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे। उनका फोन स्विच ऑफ है, उनके घर पर ताला लगा है, और उनके वकील से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा है।
अपूर्वा ने गंवाया IIFA का बड़ा मौका
मुंबई पुलिस अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी से पूछताछ कर चुकी है। दोनों ने कहा कि शो स्क्रिप्टेड नहीं था और उन्हें अपने मन से बोलने की छूट थी। लेकिन इस विवाद की वजह से अपूर्वा को IIFA से बाहर कर दिया गया है। वे IIFA की ऑफिशियल एंबेसडर थीं, लेकिन अब उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है।
रणवीर इलाहाबादिया की इंस्टाग्राम फॉलोइंग भी गिर रही है, और वे कई ब्रांड डील्स खो सकते हैं। कॉमेडियन समय रैना ने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं और जांच में सहयोग करने का वादा किया है।
क्या अपूर्वा के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी?
अब सवाल यह है कि क्या यह विवाद अपूर्वा मखीजा के करियर को नुकसान पहुंचाएगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल वे कानूनी मामलों और करियर के बीच फंसी हुई हैं।