Kolkata Case: महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले के बाद सीबीआई ने 15 स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके कुछ करीबी सहयोगियों के घरों पर छापेमारी की, जो कोलकाता और आसपास हुई।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की एक टीम सुबह करीब 6:45 बजे संदीप घोष के घर पहुंची। छापेमारी से (Kolkata Case) पहले सीबीआई की टीम ने 1 घंटे तक संदीप घोष के घर के बाहर इंतजार किया। इसके बाद वह बाहर आए और दरवाजा खोला। आखिरकार सुबह 8:06 बजे सीबीआई उनके घर में दाखिल हुई। संजय घोष ही नहीं, बल्कि सीबीआई की एक अन्य टीम एंटाली स्थित आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के पूर्व एमएसवीपी संजय बशिष्ठ, हावड़ा के हाटगाचा में मेडिकल सप्लायर बिपाल सिंह और केष्टोपुर में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर देबाशीष सोम से भी पूछताछ कर रही है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: CBI Anti Corruption Branch reaches the administrative block of RG Kar Medical College and Hospital.
CBI started a corruption investigation against former principal Sandeep Ghosh by filing an FIR, yesterday. pic.twitter.com/2KnCsHZXSN
— ANI (@ANI) August 25, 2024
केंद्रीय बल के साथ पहुंची थी सीबीआई की टीम
आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल एंड कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बेलेघाटा स्थित आवास पर सीबीआई की टीम केंद्रीय बल के साथ पहुंची। पूर्व प्रिंसिपल के आवास के बाहर कोलकाता पुलिस की एक टीम भी देखी गई। सीबीआई ने आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में पहली एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं दूसरी ओर एसआईटी ने दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: CBI Anti Corruption Branch reached RG Kar Medical College and hospital ex-principal Sandip Ghosh's residence.
CBI started a corruption investigation against Sandeep Ghosh by filing an FIR, yesterday. pic.twitter.com/UlXn3wnUp3
— ANI (@ANI) August 25, 2024
पूर्व उपाधीक्षक ने संदीप घोष पर लगाया आरोप
पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के बारे में पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने खुलासा किया था कि संदीप (Kolkata Case) घोष माफिया की तरह भ्रष्ट व्यक्ति है और वह शवों के साथ छेड़छाड़ करता था और परिजनों की अनुमति के बिना उन्हें बेच भी देता था। अख्तर अली ने यह भी बताया था कि संदीप घोष के पास इतना पैसा और पावर है कि इतना कुछ होने के बावजूद उसे सस्पेंड नहीं किया गया।