Kristina Jokismovic : स्विट्जरलैंड से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है यहां की पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट को मौत के घाट उतार दिया गया है और इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही है। इस खबर से स्विट्जरलैंड में नहीं दुनियाभर में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, Kristina Jokismovic को फरवरी के महीने अपने ही घर पर मरा हुआ पाया था। उनका शरीर लहूलुहान हालत में बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और पुलिस को हैरान कर देने वाली जानकारी प्राप्त हुई।
पति ने गुमराह किया
स्विस पुलिस के मुताबिक, Kristina Jokismovic के पति थॉमस ने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है, पहले तो थॉमस ने पुलिस से कहा कि उसने अपनी पत्नी को मृत अवस्था में घर पर पड़ा देखा जिसके बाद उसे देख मैं घबरा गया,इसके बाद उसने बॉडी को ठिकाने लगाने की सोची। इसके बाद पुलिस की जांच में सच आता देख थॉमस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। लेकिन उसन फिर से दावा किया, कहा कि पहले क्रिस्टीना ने उस पर चाकू से वार किया था, जिसके बाद उसने सेल्फ-डिफेंस में यह कदम उठाया और इसी के चलते उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।
गला घोटा फिर शरीर के अंगो की प्यूरी बनाई
जानकारी के अनुसार पता चला की थॉमस ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। थॉमस ने पहले तो Kristina Jokismovic का गला घोंटा फिर उसने चाकू और आरी से उसके शरीर को काटा। इसके बाद उसने बॉडी के अंगो को ब्लेंडर में पीसकर प्यूरी बनाई। इतना ही नही उसने सारे सबूत मिटाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़े: Amazon Jobs त्योहारी सीजन मे एमेजॉन ने निकाली एक लाख वैकेंसी…
मानसिक हालत खराब
जांच के दौरान इस बात का पता लगा कि थॉमस की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। फिलहाल इस मामले में कोई फैसला नही सुनाया गया है।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)