ससुर की बहु पर थी नजर गलत… विरोध पर की हत्या फिर ली अपनी जान

Mahoba News: ससुर और पति ने महोबा में इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आज, पड़ोसी के घर में ससुर की ताकझांक से परेशान बहू ने इसका विरोध किया, जिससे ससुर ने उसे मार डाला।

Mahoba

Mahoba News: महिला संबंधी हत्या का एक मामला महोबा से सामने आया है। ससुर ने अपनी ही बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, जबकि उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं इलाके के लोग भी हैरान हैं। सूचना मिलते ही Mahoba पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लिया, पंचनामा तैयार किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल, रिश्तों की हत्या की यह घटना महोबाकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव की है। सिजहरी गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा ने अपनी बेटी माया की शादी 2014 में चौका गांव निवासी गोपाल के बेटे रवि कुशवाहा से की थी, जहां माया अपने तीन बच्चों के साथ गृहस्थ जीवन बिता रही थी, लेकिन आरोप है कि हर रोज ससुर गोपाल और पति रवि उससे घरेलू काम को लेकर झगड़ा करते थे और उसे परेशान करते थे।

कुल्हाड़ी से काटकर बहू की हत्या

यही नहीं, दूसरी ओर बहू अपने ससुर के पड़ोस के घर में ताकझांक करने से तंग आकर आज सुबह इसका विरोध कर रही थी, तब आरोप है कि इस बात को लेकर ससुर और पति ने महिला की पिटाई शुरू कर दी। इससे पहले कि बहू कुछ समझ पाती, गुस्से में आए ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे 32 वर्षीय शादीशुदा महिला खून से लथपथ मौके पर ही दर्दनाक मौत मर गई।

ससुर ने बहू की हत्या के बाद आत्महत्या की

परिजनों का कहना है कि मृतका चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और उसके सीने में भाले से वार किया गया। उसके शरीर पर कई जगह घावों के निशान हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मासूम बच्चे रो-रोकर बेहाल हो गए हैं। वहीं, ससुर ने भी अपनी बहू की हत्या के बाद आत्मघाती कदम उठाया और मध्य प्रदेश सीमा के पास एक खेत में जाकर फांसी लगा ली।

यहां पढ़ें: गांव में पानी देने वाले वाटर टैंक में जाकर नहाने लगा, पुलिस ने जेल में डाला

बहू के विरोध करने पर मचा बवाल

जैसे ही गांव में बहू और ससुर की मौत की खबर फैली, लोग स्तब्ध रह गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। मृतका के भाई छेत्रम और खुशाली का कहना है कि हत्या करने वाला ससुर अक्सर बहू को परेशान करता था। साथ ही, वह पड़ोसी के घर ताक-झांक करता था, जिस पर उसने उसे सभ्य बनने और ऐसी हरकतें बंद करने की सलाह दी थी, जिससे ससुर नाराज हो गया और रिश्ते की हत्या का अपराध कर दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

Mahoba पुलिस जांच में जुटी

अतिरिक्त Mahoba  पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी और आरोप उसके ससुर और पति पर है। वहीं, मुख्य आरोपी ससुर ने मध्य प्रदेश के हरपालपुर इलाके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान के आधार पर महोबाकंठ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version