Maharashtra: विपक्षी महागठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पूरी तरह तैयार, शहर में लगे पोस्टर और होर्डिंग्स

विपक्षी महागठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पूरी तरह तैयार

विपक्षी महागठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पूरी तरह तैयार

मुंबई। विपक्षी महागठबंधन दल की तीसरी बैठक पश्चिमी तटीय राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हो रही है. इस बैठक की मेजबानी राज्य के पूर्व सीएम एवं शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में विपक्षी गठबंधन सभी पार्टी को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. मुंबई में दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 1 सितबंर को हो रही है.

तीसरे बैठक में संयोजक का नाम होगा तय

बता दें कि सत्ता दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सामने विपक्ष ने एकजुट होकर महागठबंधन बनाया है. इस गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस रखा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे बैठक में विपक्षी पार्टी अपने संयोजक का नाम तय कर सकती है.

राहुल गांधी बने देश के पीएम- कांग्रेस पार्टी

इंडिया गठबंधन की बैठक के पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है. सबी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. विपक्षी दलों की एकजुटता इतनी शक्तिशाली हो गई है कि भाजपा सरकार को हटा सकते हैं. महागठबंधन की तीसरी बैठक से दल का एजेंडा और समन्वय समिती की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने.

मुंबई में लगे विपक्षी दलों के पोस्टर और होर्डिंग्स

गौरतलब है कि मुंबई बैठक के पहले विपक्षी दलों द्वारा मुंबई में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं, इसमें इंडिया गठबंधन के नेता शामिल है. इसके अलावा पूर्व सीएम उद्धव की गुट वाली शिवसेना ने भी मुंबई हवाईअड्डे के बाहर उद्धव की तस्वीरें लगाए और साथ ही भगवा झंडे भी लगाए.

Exit mobile version