विश्वकर्मा जयंती के दिन पीएम मोदी जन्मदिन, 13000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना को करेंगे लॉन्च

विश्वकर्मा जयंती के दिन पीएम मोदी जन्मदिन, 13000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना को करेंगे लॉन्च

विश्वकर्मा जयंती के दिन पीएम मोदी जन्मदिन, 13000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना को करेंगे लॉन्च

नई दिल्ली. इस बार प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बहुत ही खास दिन पड़ रहा है. दरअसल 17 सितंबर के दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी है और इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है. ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री 13,000 करोड़ रुपए की विश्वकर्मा योजना को लॉन्च करेंगे. जिससे सीधे तौर पर 30 लाख कामगारों को लाभ मिलेगा.

15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से किया था ऐलान

पीएम मोदी ने भारत के 77वें स्वतत्रंता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना को लॉन्च करने का ऐलान किया था. इस योजना को देश के छोटे कामगारों और कौशल वाले व्यक्तियों को आर्थिक मदद करने की दृष्टिकोण से लाया जा रहा है. विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर के दिन लागू किया जाएगा, इस दिन विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने इस खास संयोग की जानकारी दी है.

विश्वकर्मा योजना के तहत दिए जाएंगे 1 लाख रुपए

बता दें कि विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कौशल वाले लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इससे लोहार, सुनार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले युवा लाभान्वित होंगे. विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को 1 लाख रुपए तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा.

योजना के तहत खर्च किए जाएंगे 20 लाख करोड़ रुपए

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से इस योजना का जिक्र किया था. पीएम ने बताया था कि विश्वकर्मा योजना के तहत 20 लाख करोड़ रुपए की बड़ी रकम को युवाओं को अपने कारोबार शुरु करने के लिए दिए जाएंगे. इसके जरिए अब तक 8 करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरु किया और लोगों को रोजगार दिया. इसी की बदौलत दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में देश को स्थान प्राप्त हुआ है, जिसको देखकर अन्य देशों के युवा आश्चर्च में हैं.

Exit mobile version