“कुछ लोग ऐक्सिडेंटल हिंदू हैं…” राहुल गांधी और अनुराग ठाकूर के बीच संसद में हुई तीखी बहस

लोकसभा में मंगलवार को अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच दिलचस्प बहस हुई। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बहस इतनी बढ़ी कि व्यक्तिगत टिप्पणियों और हंगामे तक पहुंच गई। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकूर पर अपमान का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi VS Anurag Thakur

Rahul Gandhi VS Anurag Thakur: लोकसभा में मंगलवार को अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच दिलचस्प बहस का नजारा देखने को मिला, जिसमें जातिगत जनगणना के मुद्दे से लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी हुई और बात हंगामे तक पहुंच गई।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जातिगत जनगणना का भूत कुछ लोगों पर सवार है और बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह गणना की बात करता है। इस पर राहुल गांधी गुस्सा हो गए और उनको जवाब मुहतोड़ जवाब दिया।

अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी में तीखी बहस

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें अपनी जाति भी लिखनी पड़ेगी और उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा, “इन्हें तो बीच में बोलने के लिए भी पर्ची आती है। आखिर उधार की बुद्धि से काम कैसे चलेगा।” उन्होंने फिर कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए।

इस पर राहुल गांधी फिर बोले, “जो भी इस देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी की आवाज उठाता है, उसे गाली खाना ही पड़ता है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा।”

यह भी पढ़े: सदन में दिखी योगी-शिवपाल की ऐसी जुगलबंदी, ऐसा लगा कि सपा-भाजपा के रिश्तों में आई नरमी

राहुल गांधी ने सदन में क्या कहा?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, “अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, इसी तरह मुझे भी जातिगत जनगणना ही दिख रही है, जो हम कराके मानेंगे।” उन्होंने अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि उन्होंने गाली दी, लेकिन वह माफी नहीं चाहते। इस बीच अखिलेश यादव ने भी हस्तक्षेप किया और कहा कि आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “मीम्स आपकी खूब बनती हैं। सिर्फ रील के नेता मत बनिए। रियल के नेता बनिए। कुछ लोग ऐक्सिडेंटल हिंदू हैं और उन्हें महाभारत का ज्ञान भी ऐक्सिडेंटल है। महाभारत में अभिमन्यु का वध 6 नहीं बल्कि 7 लोगों ने किया था।”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने शायद कभी महाभारत पढ़ा या देखा भी नहीं होगा और शायद अंकल सैम ने लिखकर दिया होगा। उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पुस्तक ‘द ग्रेट इंडियन नॉवेल’ का जिक्र करते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी उसे पढ़ लें तो महाभारत का कुछ पता चल जाएगा।

 

Exit mobile version