नई दिल्ली. विपक्षी महागठबंधन के कई नेताओं ने 31 अक्टूबर यानी आज केंद्र की बीजेपी सरकार पर उनके मोबाइल फोन को हैक करने का आरोप लगाया. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी कई विपक्षी दिग्गज इसमें शामिल थे. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ध्यान भटकाने की हो रही राजनीति
राहुल गांधी ने कहा कि जब हम अडानी का मुद्दा उठाते हैं, देश की कई सारी जांच एजेंसियां जैसे आईटी, स्नूपिंग, सीबीआई, ईडी एक साथ आ जाते हैं. पहले हमे लगता था कि पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं और अडानी दूसरे नंबर पर, लेकिन अडानी पहले नंबर पर और पीएम मोदी दूसरे नंबर पर है. यहां पर ध्यान भटकाने की राजनीति हो रही है. बता दें कि कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना फोन दिखाया और कहा कि मेरे ऑफिस में एक मैसेज आया. ये मैसेज पार्टी केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी और महुआ मोइत्रा को भी ये मैसेज आया है.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
विपक्षी नेताओं का बड़ा आरोप
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने सरकार पर उनके आईफोन को हैक करने का आरोप लगाया है. इन नेताओं में बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है. इन सभी ने ये दावा किया है कि उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश की गई है, ये दावा आईफोन पर आए अलर्ट के आधार पर किया जा रहा है.
सर्वप्रथम महुआ मोइत्रा ने लगाया आरोप
बता दें कि सर्वप्रथम मोबाइल फोन को हैक करने का आरोप महुआ मोइत्रा के एक ट्वीट से शुरु हुआ. उनके बाद शशि थरूर, पवन खेड़ा और प्रियंका चतुर्वेदी समेत असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने एप्पल आईफोन में आए अलर्ट को लेकर बताया. वहीं महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन के और कई नेता जिसमें आप सांसद राघव चड्ढा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को ये अलर्ट आया है.