अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे Rahul Gandhi, सैम पित्रोदा ने दी कार्यक्रम की जानकारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के लिए अमेरिका के दौरे पर जाने वाले है उनका शेड्यूल 8 से 10 सितंबर का रहने वाला है। इस दौरान वह अमेरिका के स्टूडेंट्स से मुलाकात करेंगे और साथ ही भारतीय समुदाय के लोगो से भी मिलेंगे।

Rahul Gandhi

नई दिल्ली : लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 8 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। राहुल गांधी की ये पहली विदेशी यात्रा होने वाली है। यह यात्रा 8 से 10 सितंबर तक रहने वाली है इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगो से भी मुलाकात करेंगे।

जानिए क्या है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का शेड्यूल  8 सितंबर से शुरू होगा पहले दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका के डलास में होंगे। जहां वह टेक्सास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से मिलकर उन्हें संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे और उसके बाद 9 और 10  सितंबर को राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी  मे होंगे।

यह भी पढ़े: अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक..रैली के दौरान पुलिस गायब, सामने आया वीडियो

सैम पित्रोदा ने दी जानकारी

बता दें, कि इडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बताया कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी जल्द ही विदेशी दौरे पर जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की न्यूयॉर्क  की यात्रा से पहले ही अमेरिका का दौरा करेंगे।

आगे उन्होने कहा, कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने है तब से विदेश मे रह रहे भारत के कई लोग जैसे शिक्षक, व्यवसायी, मंत्री, इंटरनेशनल मीडिया, कई लोग उनसे मिलने के लिए कर रहे हैं।

Exit mobile version