मुंबई। विपक्षी महागठबंधन की तीसरी बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर हो रही है. इस महत्वपूर्म बैठक में हिस्सा लेने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और आरजेडी नेता लालू यादव मुंबई पहुंच चुके हैं. मुंबई के होटल हयात में ये लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं.
लोगो का झंडा और लोगो हो सकता है तय
बता दें कि तीसरी बैठक में गठबंधन पांच सवालों को सुलझाने की कोशिश करेगी. इसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम, कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेता का नाम, गठबंधन के लोगो, गठबंधन का झंडा और सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बात होगी. कर्नाटक बैठक में जहां 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया वहीं मुंबई बैठक में दो पार्टी शामिल हो रही हैं. इसमें पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया ने विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है, इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीत दल भी शामिल होगा. इस तरह महागठबंधन की मुंबई बैठक में कुल 28 दल शामिल होने वाले हैं.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ये कहा
गौरतलब है कि मुंबई में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत 31 अगस्त से हुई. इससे पहले बिहार की राजधानी पटना और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बैठक संपन्न हो चुकी है. कर्नाटक बैठक में कुल 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया और इसमें एलायंस का नाम भी तय हुआ. विपक्षी दल ने अपने गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) रखा. इंडिया गठबंधन की बैठक के पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है. सबी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. विपक्षी दलों की एकजुटता इतनी शक्तिशाली हो गई है कि भाजपा सरकार को हटा सकते हैं. महागठबंधन की तीसरी बैठक से दल का एजेंडा और समन्वय समिती की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने.