UP NEWS : सोनभद्र में रेल हादसा, मलबा गिरने से मालगाड़ी पटरी से उतरी, जानें मामला

UP के सोनभद्र जिले में भारी बारिश के चलते चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार (17 सितंबर) तड़के एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई......

UP : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारी बारिश के चलते चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार (17 सितंबर) तड़के एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बारिश के कारण पहाड़ का मलबा पटरियों पर गिरने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना के चलते कई घंटों तक रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं, जौनपुर जिले में भी रेल पटरी टूटने की घटना सामने आई, जिसके बाद कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन रोकना पड़ा। सोनभद्र में रेलवे के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार तड़के 3:00 बजे के करीब चुनार से चोपन की ओर जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही चुर्क से आगे बढ़ी, भारी बारिश के कारण ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघरा नदी के पोल संख्या 159/21 के नजदीक पहाड़ से गिरा मलबा उसके रास्ते में आ गया। मलबे से टकराने के कारण मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और गाड़ी वहीं रुक गई।

मरम्मत का काम शुरू

उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में कुछ स्थानों पर रेल पटरियां टूटी हुई पाई गईं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है क्योंकि टूटी हुई पटरी किसी बड़ी रेल दुर्घटना का कारण बन सकती है। रेलवे ने तुरंत इन पटरियों की मरम्मत के लिए काम शुरू कर दिया है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं।

 

रेलवे विभाग ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार निगरानी के लिए टीमें तैनात की गई हैं। रेलवे ट्रैक और पुलों की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो..

ये भी पढ़ें : मां लक्ष्मी के करना चाहते हो प्रसन्न तो भूल-कर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, जानें क्या कहता है Vaastu Shastra

 

Exit mobile version