UP Politics: सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में लूटपाट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर यूपी में विवाद खड़ा हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगेश को उसकी जाति के आधार पर निशाना बनाकर गोली मारी गई।
मायावती का बयान
इस मामले में (UP Politics) अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का भी बयान आया है। मायावती ने कहा कि सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर के बाद बीजेपी और सपा कानून-व्यवस्था को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, और जाति तथा अपराध के नाम पर राजनीति हो रही है। उन्होंने इसे “चोर-चोर मौसेरे भाई” की तरह का आरोप-प्रत्यारोप बताया।
बसपा प्रमुख ने कहा कि जिस तरह सपा सरकार में कानून-व्यवस्था खराब थी, वैसे ही बीजेपी सरकार में भी हालात बुरे हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा शासन में दलितों, पिछड़ों, गरीबों और व्यापारियों पर अत्याचार होते थे, जिसे लोग आज भी नहीं भूले हैं।
यह भी पढ़े: Haryana में कांग्रेस और भाजपा में विरोध और बगावत का दौर, जानें क्या है मामला
BSP के शासन में कानून का राज था -मायावती
उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बसपा के शासन में कानून का राज था और जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके शासन में कोई फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ था और लोगों को न्याय दिया गया था।
मायावती ने लोगों से बीजेपी और सपा के कथित कानून-व्यवस्था के नाटक से सतर्क रहने का आग्रह किया। सुल्तानपुर एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीएम लंभुआ करेंगे।