Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार की रात एक गंभीर हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपनी बहन के जन्मदिन पर सरप्राइज के लिए केक लेने गया था।
जब वह लौट रहा था, तो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर एक लापरवाह थार चालक ने उसे कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।