Uttar Pradesh : रोज़गार मेले में योगी ने दिया छात्र को फोन, कार्यक्रम से निकलते ही बदमाशों ने छीना

बुधवार को गाजियाबाद(Uttar Pradesh) में एक कार्यक्रम में सीएम योगी अदित्यनाथ नें एक दिन्यांग छात्र को दिया स्मार्टफोन, मगर छात्र जैसे ही कार्यक्रम से बाहर निकला वैसे ही किसी ने स्मार्टफोन छीन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Uttar pradesh

Uttar Pradesh :  बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में सीएम योगी अदित्यनाथ एक कार्यक्रम में गए थे। जहां उन्होने एक दिवयांग स्टूडेंस को स्मार्टफोन दिया, मगर जैसे ही वह छात्र स्मार्टफोन लेकर कार्यक्रम से बाहर निकलता है,  वैसे ही एक व्यक्ति उस छात्र से स्मार्टफोन छीन लेता है। छात्र ने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुधवार को  एमएमएच कॉलेज से एलएलबी पढाई पूरी कर चुके मनोज को सीएम योगी के कार्यक्रम में स्मार्टफोन दिया गया, लेकिन रोजगार मेले से बाहर निकलते ही किसी व्यक्ति ने वह स्मार्टफोन मनोज से छीन लिया, मनोज को यह स्मार्टफोन लाभार्थियों की लिस्ट में नाम आने पर मिला था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में मनोज ने बताया कि जब उससे फोन छीना गया तो उसने शोर मचाया, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज की वजह से कोई भी आवाज नहीं सुन सका। इस मामले में (Uttar pradesh)  पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। लेकिन फिलहाल स्मार्टफोन छीनने वाले का अब तक कुछ भी पता नहीं चला है।

यह भी पढ़े : Kolkata Doctor’s Strike : डॉक्टरों ने हड़ताल प पर लगाई रोक, लेकिन विरोध पर नहीं लगी कोई लगाम

बता दें कि मनोज जिले के अफजलपुर गांव पावटी का रहने वाला है। बुधवार को सीएम योगी ने रोजगार कार्यक्रम में युवाओं को 6000 टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे थे। और साथ ही इस मौके पर पहले से पंजीकृत 1 हजार बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए थे।

 

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

Exit mobile version