Trending Bhag Video : रात के अंधेरे में गांव में घुस आया खतरनाक बाघ, दीवार पर बैठकर कर डाली ऐसी हरकत, देखते ही रह गए लोग

Trending Bhag Video

Trending Bhag Video

Trending Bhag Video : शेर और चीता जैसे जानवरों का नाम सुनकर लोग थर – थर कांपने लग जाते हैं. वहीं अगर सामने देख लें तो उसे साक्षात यमराज के दर्शन हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना की तरह सोकर उठो और सुबह – सुबह आपके घर के सामने खतरनाक बाघ के दर्शन हो जायें तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ गांव में घुस आया और उसके बाद जो उसने किया लोग देखते ही रह गये.

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो (Trending Bhag Video ) पीलीभीत के काली नगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव का बताया जा रहा है. जहां एक खतरनाक बाघ रात के अंधेरे में गांव में घुस गया. जैसे ही लोगों का नजर इस पर पड़ी सभी के पसीने छूट गए और बाघ को देखने के लिए दूर – दूर से लोगों का हूजूम लग गया.

सैकड़ों की संख्या में लोगों को देख बाघ बेखौफ होकर दीवार पर धूप सेकने लगा. वीडियों में बाघ को दीवार पर आराम से बैठे हुए देखा जा सकता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ गांव में बाघ होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023 : साल 2023 में किन Fashion Trends का रहा बोलबाला, सेलिब्रिटी भी स्टाइल मारने से नहीं हटे पीछे

जैसे ही सोशल मीडिया पर बाघ का यह वीडियो वायरल (Trending Bhag Video ) हुआ, लोगों ने अपनी – अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. जिसमें कई यूजर्स ने बाघ को दीवार पर बैठे देख हैरानी जताई है तो वहीं कुछ लोग इस दृश्य को मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांव में बाघ के होने की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम ने उसे सावधानी पूर्वक चारों तरफ जाल डाल दिया है जिससे वह कहीं ओर न जा सके और किसी पर हमला ना कर सके. जल्द ही वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करके ले जाएगी.

Exit mobile version