Twitter से उड़ी चिड़िया आ गया X, सिर्फ यहां नहीं खत्म होगी कहानी, पिक्चर अभी बाकी है

Twitter अब X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo बदल दिया गया है। बता दें कि साथ ही नाम भी X कर दिया है। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है। ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी। बताते चलें कि पुराने Logo में ब्लू कलर की चिड़िया का इस्तेमाल किया था। दरअसल, एलन मस्क को X वर्ड काफी ज्यादा पसंद है और उनकी सभी कंपनियों में X वर्ड शामिल है। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही मस्क कंपनी का नाम बदलना चाहते थे लेकिन नुकसान के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। हालांकि अब लगता है कि मस्क ट्विटर का नाम बदलने वाले हैं। दरअसल, बीते दिन उन्होंने ट्विटर पर लोगों से कहा कि जल्द हम ट्विटर की चिड़िया और इस ब्रांड नेम को अलविदा कह देंगे।

Twitter.com के बजाय अब ये होगा

वहीं आपको बता दें कि ट्विटर का URL भी बदलने वाला है। जल्द ट्विटर को आप X.com के यूआरएल से सर्तच कर पाएंगे। प्लेटफॉर्म का नाम X होने के बाद इसमें लिखे जाने वाले पोस्ट को ट्विट्स के बजाय An X के नाम से जाना जाएगा।दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने मस्क से ये सवाल पूछा था कि ट्विटर का नाम X होने के बाद ट्वीट्स को क्या बोला जाएगा. इसके जवाब में मस्क ने An X कहा था.

Exit mobile version