Delhi News : राजधानी दिल्ली के जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एक तगड़ी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह के लिए काम कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल (निवासी पानीपत, हरियाणा) और साहिल (निवासी भिवानी) के रूप में हुई है। राहुल को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि राहुल वही आरोपी है जो दिसंबर 2024 में यमुनानगर, हरियाणा में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था और अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टरों — रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंदर चारण — के निर्देश पर काम कर रहे थे। इनका मकसद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या करना था। इसके लिए दोनों मुंबई और बेंगलुरु में उस व्यक्ति की रेकी (निगरानी) भी कर चुके थे। यानी, हत्या से पहले पूरी योजना बना ली गई थी।
हथियार और बाइक बरामद
मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इनके पास से घातक हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो अपराध में उपयोग की जा रही थी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों और शिक्षकों के लिए नया…
दिल्ली में लगातार बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क और रंगदारी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अब ‘मकोका यूनिट’ (MCOCA Unit) बनाने पर विचार कर रही है — ठीक वैसे ही जैसे स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच अलग-अलग रूप से कार्य करती हैं। इसका मकसद गैंगस्टरों पर सटीक और तेज़ कार्रवाई करना है।
गैंगस्टरों का दिल्ली पर फोकस
जानकारों की मानें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों के 100 से अधिक सक्रिय गैंगस्टर इन दिनों दिल्ली को अपना मुख्य ऑपरेशन ज़ोन बना चुके हैं। व्यापारियों, बिल्डरों और व्यवसायिक संस्थानों से रंगदारी वसूली इनका मुख्य उद्देश्य बन चुका है। कई गैंगस्टर विदेश में बैठे-बैठे, तो कुछ जेलों में बंद रहते हुए भी, अपने नेटवर्क के ज़रिये दिल्ली में धमकी और फिरौती का रैकेट चला रहे हैं। छोटे अपराधियों को मोहरा बनाकर ये गैंग राजधानी में अपराध फैलाने में लगे हुए हैं।