Meerut: बच्चों के आपसी विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुआ पथराव, आधा से दर्जन लोग घायल

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ जिसके चलते आधे से दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव के रहने वाले दिलशाद ने बताया कि उनके बच्चों का पड़ोस के ही रहने वाले दूसरे बच्चों से विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब दिलशाद और उनका परिवार अपने बच्चे को बचाने पहुंचा तो उन्होंने निषाद और उसके परिवार पर अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। वही मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version