Umesh Pal Murder Case: फरार शूटर गुलाम के मकान-दुकान पर चला योगी का बुलडोजर, उमेश पर दागी थी दूसरी गोली

उमेस पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम का घर सोमवार को बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। बता दें कि दोपहर 12:20 बजे बुलडोजर चलाना शुरू हुआ। एक बजे तक लगभग 90% घर ढहाया जा चुक है। वहीं गुलाम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका हैं। गुलाम उमेश पाल शूटआउट के समय दुकान में सिर पर टोरी पहनकर खड़ा था। उसने दुकान से निकलकर उमेश पाल पर दूसरी बार फायर किया था। पहला फायर विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने किया था। वहीं इस मामले में गुलाम, अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान अभी भी फरार चल रहे हैं।

गुलाम की मां ने कहीं ये बड़ी बात

बता दें कि शूटर गुलाम का घर तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड पर है जो लगभग 335 वर्गमीटर में बना है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं गुलाम का मकान बिना नक्शा पास करवाए राजकीय आस्थाना की जमीन पर बना है। PDA ने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश 13 मार्च को जारी किए थे। गुलाम की मां खुशनुदा ने गुलाम की तस्वीर देखकर कहा कि मेरा बेटा है गुलाम, जिसे गुलाम ने मारा। वह भी किसी का बेटा था। अगर पुलिस गुलाम का एनकाउंटर कर दे तो मैं उसकी लाश लेने नहीं आउंगी। मुझे बहुत अफसोस है कि उमेश पाल हत्याकांड में मेरे बेटे गुलाम का नाम सामने आया है। वहीं बेबस मां का कहना है कि सरकार अगर घर ना गिराती तो अच्छा रहता। गुलाम से हमारा सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं रह गया है। घर गिराने से परिवार के सभी सदस्य प्रभावित होंगे।

उमेश पाल शूटआउट में अब तक तीन आरोपियों के घर जमींदोज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उमेश पाल शूटआउट में अब तक तीन आरोपियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं। जिन तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है, उनमें चकिया स्थित वह घर भी शामिल है, जिसमें अतीक अहमद की बीवी शािस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहा करती थी। वहीं चकिया स्थित इस घर को PDA ने 1 मार्च को गिराया था। यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर पेश किया गया था । वहीं PDA ने दूसरी कार्रवाई 2 मार्च को की थी, जिसमें अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और जामसन गंज में गन की दुकान खोलने वाले सफदर का मकान शानिल था। 60 फीट रोड स्थित इस आलीशान मकान को पोकलैंड और बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया था। इस मकान की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Exit mobile version