Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर राहुल गांधी ने बोले तिखे बोल, कहा- ‘ध्यान भटका रही मोदी सरकार, पता नहीं बिल लागू होगा या नहीं’,

संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधे हमला करते हुए महिला आरक्षण को आज ही लागू करने की मांग की है।

देश की महिलाओं को जिसका इंतजार काफी लंबे वक्त से था वो इंतजार आज खत्म हो चुका है। बता दें कि संसद में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल चुकी है। लोकसभा के बाद कल देर रात राज्यसभा ने भी इस बील पर अपनी मुहर लगा दी। लेकिन अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ध्यान भटकाने का काम कर रही है। अगर सरकार को विधेयक को लागू करना ही है तो अभी करे, इसके लिए परिसीमन क्यों?

‘ध्यान भटका रही मोदी सरकार’ -राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “पहले तो पता नहीं चला कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है, उसके बाद पता चला कि ये महिला आरक्षण के लिए बुलाया गया है। महिला आरक्षण तो अच्छी चीज है लेकिन इसमें दो क्लोज मिले। पहला कि आरक्षण लागू करने से पहले हमें जनगणना और परिसीमन करना पड़ेगा और इन दोनों चीजों चको करने के लिए बहुत साल लगेंगे। जबकि सच्चाई ये है ति महिला आरक्षण बिल को आज लागू किया जा सकता है।

वहीं ”उन्होंने आगे कहा, “33 प्रतिशत सीटें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को दी जा सकती हैं। मगर सरकार वो नहीं करना चाहती है. सरकार ने बिल पास करा लिया है लेकिन असलियत ये है कि ये लागू 10 बाद होगा और ये भी नहीं मालूम कि होगा या नहीं होगा”।

यह भी पढ़े:- महिलाओं को मिलने वाला हक क्या जाती देखकर दिया जाएगा?

वहीं, आपको बता दें कि आज बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का अभिनंदन हुआ है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपना कमिटमेंट पूरा किया। देश की महिलाओं का दशकों पुराना सपना पूरा किया है।

Exit mobile version