उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि सीबीगंज इलाके में मनचलों ने कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसे चलाती ट्रेन के आगे फेंक दिया। इस घटना के दौरान उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। छात्रा का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीएम योगी ने मामले का लिया संज्ञान
इस घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, आरोपियों को अरेस्ट करने की कोशिश की जा रही है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक, दरोगा और बीट अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सस्पेंड अफसरों को जवाबदेही का आदेश दिया है। वहीं सीएम योगी ने 5 लाख की मदद की।
बरेली में छात्रा के साथ हुई घटना पर सीएम योगी सख्त
सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
प्रभारी निरीक्षक,दरोगा,बीट सिपाही सस्पेंड
पुलिस की जवाबदेही तय हो : सीएम योगी
5 लाख राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश @myogiadityanath @CMOfficeUP @bareillypolice @Uppolice… pic.twitter.com/tXBsHgkhhZ
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) October 11, 2023
बता दें कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली इंटर की छात्रा मंगलवार को कोचिंग गई थी। छात्रा के परिवार ने बताया है कि इस दौरान उसे दो युवक मिले। ये उसे पिछले दो महीनों से परेशान कर रहे थे। वे छात्रा से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने छात्रा को रेल के आगे फेंक दिया। छात्रा को मिनी बाईपास स्तित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:- गांव वालों के सामने पत्नी को निर्वस्त्र कर एक किमी तक दौड़ाया, VIDEO बनाते रहे लोग
एसपी सिटी ने इस घटना को लेकर कहीं ये बात
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इस मामले में एक युवक का नाम सामने आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी नहीं कहा जा सकता है कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर जांच की जाएगी। वहीं, इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवनाी करने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक, हलका दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, छात्रा के उपचार की व्यवस्था और 5 लाख राहत राशि तत्काल जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।