Aligarh सांसद के खास की सरेआम हत्या: अलीगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी

अलीगढ़ में BJP सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर सोनू चौधरी को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सात गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। शहर में दहशत और सियासी हलचल तेज।

Aligarh

Aligarh firing: अलीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी और ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह 9:30 बजे वह अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहे थे, तभी हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सोनू को छह से सात गोलियां लगीं, जिनमें चार गोलियां सीने और सिर में लगीं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। यह घटना यूपी में हाल के दिनों में प्रतापगढ़ और चंदौली जैसी फायरिंग घटनाओं के बाद तीसरी बड़ी वारदात है।

ताबड़तोड़ गोलियों से कार के भीतर ढेर हुए सोनू चौधरी

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव के पास मदरटच स्कूल के मोड़ पर सुबह करीब 9:30 बजे यह हमला हुआ। Aligarh भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाने वाले सोनू चौधरी अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश सामने से आए और कार को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां कार के शीशे चीरते हुए सीधे सोनू के सीने और सिर में जा लगीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावर गोलियां बरसाने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए हैं।

पुरानी रंजिश या बिजनेस की दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही Aligarh पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और चेकिंग अभियान चला रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोनू चौधरी ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या कारोबारी प्रतिद्वंदिता हो सकती है। जांच कई एंगल से की जा रही है और जल्द खुलासा होने की बात कही गई है।

परिवार में दूसरी हत्या, भाई की भी हो चुकी है गोली मारकर हत्या

मृतक के छोटे भाई रिंकू चौधरी ने बताया कि उनके चार भाई हैं। सबसे बड़े देवेंद्र, फिर राजेश, फिर सोनू और सबसे छोटे वह खुद हैं। करीब दस साल पहले उनके दूसरे नंबर के भाई राजेश चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब सोनू की हत्या से परिवार फिर सदमे में डूब गया है। रिंकू का कहना है कि सोनू की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन पुलिस इस बात को लेकर गहराई से जांच कर रही है।

राजनीतिक हलकों में हलचल, अपराध पर उठे सवाल

Aligarh भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी की हत्या ने राजनीतिक हलकों में भी खलबली मचा दी है। विपक्ष ने इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल बताते हुए सरकार को घेरा है। लगातार हो रही फायरिंग और हत्याओं से अलीगढ़, प्रतापगढ़ और चंदौली जैसे जिलों में खौफ का माहौल है। अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी हमलावरों को पकड़ पाती है और इस हत्या की गुत्थी सुलझा पाती है।

संविधान से ‘सेक्युलरिज्म’ नहीं हटेगा: मोदी सरकार की नीति पर मायावती ने जताई खुशी, कहा- राहत की खबर है

Exit mobile version