Mahakumbh Stempede: महाकुंभ हादसे में केजरीवाल ने जताया शोक कहा “प्रशासन के निर्देशों का करे पालन”

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अरविंद केजरीवाल और सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया। प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।

Mahakumbh Stempede: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया। संगम तट पर अमृत स्नान के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें  श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस हादसे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दे

 

 

 

श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

भगदड़ के बाद कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जिस घाट पर पहुंच गए हैं, वहीं स्नान करें। उन्होंने कहा कि सभी घाट संगम से जुड़े हैं, इसलिए किसी एक स्थान पर भीड़ बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन अलर्ट

मौनी अमावस्या से एक दिन पहले, मंगलवार रात आठ बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। इससे पहले, मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पहले से ही सतर्क था, लेकिन अचानक बढ़ी भीड़ के चलते हालात बिगड़ गए और भगदड़ की स्थिति बन गई।

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

भगदड़ के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात हैं, ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संयम बनाए रखें और मेले में शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

इस हादसे के बाद प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई नए नियम लागू किए हैं। श्रद्धालुओं को निर्देश दिया गया है कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें और संगम नोज पर अनावश्यक रूप से न जाएं।

 

 

Exit mobile version