नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) ने पूरी दुनिया में लोगों को दहशत में डाल दिया था. लेकिन इसके वापसी के बाद लोग राहत की सांस ले रहे थे. हालांकि अब कोरोना के नए वैरिएंट की वापसी ने सभी को सोच में डाल दिया है. दरअसल कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है. इसके कारण चंडीगढ़ में मास्क में मास्क को अनिवार्य बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन
अलर्ट मोड में WHO और भारत सरकार
कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 लोगो के बीच चिंता का विषय बना हुआ है. इसके नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बढ़ते मामले को देखते हुए WHO और भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गए हैं. वर्तमान में दक्षिण भारतीय राज्य केरल, तटीय राज्य गोवा और महाराष्ट्र में इसके नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
ओमिक्रॉन फैमिली का कोरोना का JN.1 वेरिएंट
अगर एक्सपर्ट की माने तो कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 कोविड के पुराने वेरिएंट ओमिक्रॉन फैमिली का है. इस वेरिएंट के तेजी से फैलने के चांसेज लगातार बने हुए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि ये कोरोना JN.1 सर्दियों में ज्यादा फैल सकता है. इस नए वेरिएंट का पहला मामला लक्जमबर्ग में अगस्त के महीने में आया था. फिर धीरे-धीरे ये 36 से 40 देशों में फैल गया.
तेलंगाना और चंडीगढ़ में मास्क अनिवार्य
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को एक बार फिर दहशन में डाल दिया है. 21 नवबंर यानी आज इसके 338 नए मामले प्रकाश में आए हैं. इसके बाद यहां पर कुल सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 2669 हो गई है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा