गैस सिलेंडर के दाम कम करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की करी तारीफ, कहा- ‘महिलाओं का दिल जीत लिया…’

शाहनवाज हुसैन photo

नई दिल्ली। महिला दिवस के खास मौके पर पीएम मोदी देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती करके घरेलू महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का ये फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस कदम का बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें; संविधान देता है महिलाओं को ये कानूनी अधिकार, जानिए क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ?

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ये कहा

पीएम मोदी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती को लेकर शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने दिल जीत लिया है, ये फैसला करके उन्होंने महिलाओं के दिलों में जगह बनाई है. इस फैसले से पूरे देश में हर्ष का माहौल है. देश की महिलाएं पीएम का धन्यवाद कर रही हैं. इस समय विपक्ष गमगीन और दुखी है. विपक्ष के नेता टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं, तो क्या सरकार चुनाव से पहले काम करना बंद कर देती है. क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर्स में भी जीतने के लिए तेजी से रन बनाए जाते हैं, तो ऐसे में हम 10 साल से काम कर रहे हैं और चुनाव से पहले इसमें तेजी नहीं ला सकते.’

यह भी देखे- National Creators Award 2024 : PM ने Jaya Kishori को रचनाकार का पुरस्कार दिया | Bharat Mandapam

पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women Day ) के मौके पर केंद्र सरकार ने LPG घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छुट की घोषणा की है. महिला दिवस के अवसर पर देश की मां-बहनों और बेटियों को सरकार ने यह बड़ा तोहफा दिया है. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. पीएम मोदी के इस फैसले से नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी साझा की.

Exit mobile version