अबतक कितनी सीटों पर भाजपा को मिली जीत और क्या बहुमत से दूर रहेगी BJP?

Election Result: आज देश में 2024 के चुनावों के परिणाम सामने आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों से ही भाजपा अकेले बहुमत से दूर नजर आ रही है। इस बार मोदी और भाजपा अकेले बहुमत से से दूर नजर या रहे हैं मगर गठबंधन बहुमत पार कर चुका है, आपको बता दें की अब चुनाव आयोग जीत के सर्टिफिकेट बाँटताने लगा है, आपको यहाँ ये भी बताते चलें की इस बार भाजपा के साथ सबसे बड़ा खेल उत्तर प्रदेश और पश्चिम बेंगाल में हुआ है। वहीं वामपंथ का घर माने जाने वाले केरल में भाजपा ने अपना पहला खाता खोला है।

Election Result

भाजपा ने किया क्लीन स्वीप 

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हो, मगर हिमाचल, गुजरात, आंध्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा से क्लीन स्वीप कर दिया है।

Lok Sabha Election Result: ‘400 पार’ के नारे को जनता ने दिखाया ठेंगा, अपने ही गढ़ों में BJP का हुआ बुरा हाल

प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी में जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार जीत हासिल की है। PM मोदी ने वाराणसी में 1,53,513 मतों से जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता अजय राय को हराया है।

बीजेपी की उन्नाव जीत, साक्षी महाराज की हैट्रिक

बीजेपी प्रत्याशी और सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है। साक्षी महाराज ने तीसरी बार चुनाव जीता है, इस बार बहुत कम मतों से जीता है। 37137 वोटों से साक्षी महाराज विजयी हुए हैं। साक्षी महाराज को जीत का प्रमाण पत्र डीएम गौरांग राठी ने दिया है।

 

Exit mobile version