Holi Special Train 2025: होली को त्योहार आने वाला है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई से यूपी और बिहार जाते हैं। इसको देखते हुए मध्य रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की यात्रा बेहतर बनाने के लिए 28 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।
इन रूट पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train 2025)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने विभिन्न यात्रियों की जरूरतों के अनुरूप एसी और स्लीपर दोनों कोचों के साथ द्वि-साप्ताहिक, साप्ताहिक और रात्रिकालीन ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें मुंबई, नागपुर, मडगांव, नांदेड़ और पुणे के बीच चलेंगी।
मुंबई-नागपुर (Mumbai–Nagpur Special Train)
ये ट्रेन 9, 11, 16 और 18 मार्च को सुबह 12 बजकर 20 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से उसी दिन रात 8:00 बजे ट्रेन मुंबई के लिए रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
मुंबई-गोवा (Mumbai–Goa Weekly Special Train)
ये ट्रेन 6 और 13 मार्च को सुबह 12 बजकर 20 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से चलेगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी। 6 और 13 मार्च को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर मडगांव से वापस चलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी।
मुंबई-गोवा (Mumbai–Goa LTT Special)
ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 13 और 20 मार्च को रात 10 बजकर15 मिनट पर चलेगी और सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी। इसके अगलेै दिन यानी 14 और 21 मार्च को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मडगांव से वापस चलेगी और सुबह 4 बजकर 05 मिनट पर एलटीटी पहुंचेगी।
मुंबई-नांदेड़ (Mumbai–Nanded Weekly Special Train)
मुंबई-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन 12 और 19 मार्च को सुबह 12 बजकर 55 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होगी और रात को 9 बजे नांदेड़ पहुचने का समय है। नांदेड़ से वापसी की बात कररे तो ये ट्रेन 12 और 19 मार्च को रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
पुणे-नागपुर (Mumbai–Nagpur Special Train)
पुणे-नागपुर स्पेशल ट्रेन 11 और 18 मार्च को दोपहर 3:50 बजे पुणे से रवाना होकर सुबह 6:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। जबकि 12 और 19 मार्च को सुबह 8:00 नागपुर से वापस चलेगी और रात 11:30 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे से बिहार के लिए ट्रेन फुल
पुणे से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने के लिए यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। पुणे-दानापुर एक्सप्रेस और पुणे-बनारस एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें 20 मार्च तक पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। पटना के लिए हवाई किराए भी 11,000 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक है। ऐसे में आम लोगों के लिए रेलवे ही उम्मीद की एक किरण है।