Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत नेगी की और से बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, कि Kangana Ranaut बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इसलिए नहीं आईं क्योंकि अगर उनका मेकअप खराब हो जाता, तो यह पहचानना मुश्किल हो जाता कि वह कंगना हैं या उनकी मां.
बताया जा रहा है, कि Kangana Ranaut के संसदीय क्षेत्र में बादल फटने से 34 लोगों की मौत हो चुकी थी, जहां मंडी में ही 9 लोगों की जान जा चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र में अपने संबोधन के दौरान मंत्री जगत नेगी ने भाजपा सांसद कंगना रनौत का जिक्र करते हुए कहा कि कंगना बाढ़ प्रभावित इलाकों में तब पहुंचीं, जब स्थिति सामान्य हो चुकी थी.
यह भी पढ़े : नौकरियां ही नौकरियां! 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इन उम्मीदवारों को मिलेगी छूट, ऐसे करें अप्लाई !
कंगना पर बरसे नेगी!
मंत्री जगत नेगी ने यह भी कहा कि अगर प्रदेश में कहीं बादल फटता है और मंत्री या विधायक 2 दिन बाद वहां पहुंचते हैं, जैसे कि कंगना ने किया, तो इसका क्या नतीजा होगा? कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था कि उन्हें अधिकारियों और विधायकों ने बताया था कि हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट है, इसलिए उन्हें दौरे पर नहीं जाना चाहिए. मंत्री ने सवाल उठाया कि वे कौन से अधिकारी और विधायक थे, जिन्होंने कंगना को ऐसी सलाह दी.
Kangana Ranaut की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है और इसे रिलीज होने से रोकने के प्रयास हो रहे हैं. कुछ सीन को काटने और उसमें बदलाव करने की सलाह दी गई है, लेकिन कंगना बिना किसी कट और बदलाव के फिल्म रिलीज करने पर अड़ी हुई हैं.
इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. बता दें, कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद और विरोध प्रदर्शनों के चलते उन्होंने रिलीज को स्थगित कर दिया.