तारक मेहता का उल्टा चश्मा विवाद के बाद दोस्तों के साथ छोड़ने पर छलका Jennifer Mistry का दर्द

सब टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल उस वक्त काफी चर्चा में आ गया था, जब शो की पुरानी रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने शो के प्रोडयूसर असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर आरोप

नई दिल्ली: सब टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल उस वक्त काफी चर्चा में आ गया था, जब शो की पुरानी रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने शो के प्रोडयूसर असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस विवाद पर कुछ दिनों पहले ही लोकल कंप्लेंट कमेटी ने जेनिफर मिस्त्री के पक्ष में ही फैसला सुनाया था। इस मामले के बाद एक बार फिर से जेनिफर ख़बरों में आ गई हैं। एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कई चौंका देने वाले खुलासे करते हुए बताया, कि कैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स सोनालिका जोशी, अंबिका राजनकर और मंदार चंदवारकर, जिन्हें वो अपना खास दोस्त मानती थीं, उन्होंने इस कंट्रोवर्सी के बाद उनसे पूरी तरह से रिश्ता तोड़ लिया।

एक इंटरव्यू में जेनिफर (Jennifer Mistry) ने कहा, मेरे पक्ष में फैसला होने के बाद भी अब तक प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मुझे कोई भी जवाब नहीं मिला है। हालांकि शो से जुड़े कुछ लोग थे, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया था। इसके बाद वो भी मेरी तरह इस शो का हिस्सा नहीं है।

अपने पुराने दोस्तों के बारे में बात करते हुए जेनिफर (Jennifer Mistry) ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि मैं अपने दोस्तों के बिना जिंदा नहीं रह सकती। दरअसल मेरे तीन-चार ऐसे को-स्टार थे, जो मेरे दिल के बेहद करीब थे। उनसे बिना बात किए एक भी दिन रह पाना मेरे लिए मुश्किल था। खासकर सोनारिका, अंबिका और मंदार और मेरे मेकअप दादा, लेकिन इन सभी लोगों ने मुझसे नाता तोड़ लिया।

ये भी पढ़ें :- Allu Arjun की धमाकेदार एंट्री के साथ रिलीज हुआ पुष्पा 2 का टीजर

जब मैंने शो के प्रोडयूसर पर इल्जाम लगाए तब इन सभी ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। मेरे बर्थडे पर इनमें से किसी भी दोस्त ने मुझे बधाई तक नहीं दी। मेरे लिए ये चौंकाने वाला था। वे चाहते तो हैप्पी बर्थडे बोल सकते थे। मैं उन्हें अपनी कंट्रोवर्सी में कभी नहीं घसीटती।

Exit mobile version