Kishore Kumar and Yogeeta Bali: 70 के दशक में बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे किशोर कुमार की तीसरी शादी योगिता बाली से ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। तलाक के बाद गायक का गुस्सा मिथुन चक्रवर्ती पर फूट पड़ा। 70 के दशक की शुरुआत के साथ ही किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायकों में गिने जाने लगे थे। उस दौर की ज्यादातर फिल्मों में उनकी आवाज सुनने को मिलती थी। मगर जहां उनके प्रोफेशनल करियर ने ऊंचाइयों को छुआ, वहीं उनकी निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही।
साल 1976 में किशोर कुमार ने अभिनेत्री योगिता बाली से तीसरी शादी की। फिल्म जमुना के तीर के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और जल्द ही प्यार भी हो गया। फिर बिना ज्यादा सोच-विचार के उन्होंने शादी भी कर ली। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं टिक पाया। दो साल के अंदर ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और 1978 में तलाक हो गया।
मिथुन से नजदीकियों ने बढ़ाई दूरियां
तलाक की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा तो पूरी तरह नहीं हो पाया, लेकिन कहा जाता है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की बढ़ती नजदीकियां इस रिश्ते की टूटने की बड़ी वजह बनीं। किशोर दा को लगने लगा था कि उनकी पत्नी अब किसी और से जुड़ गई हैं। 1979 में योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली। यह मिथुन की दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने हेलेना लूक से विवाह किया था, जो जल्दी ही टूट गया। योगिता संग शादी के बाद मिथुन ने अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू किया।
किशोर कुमार का गुस्सा और दूरी
योगिता और मिथुन की शादी ने किशोर कुमार को अंदर तक झकझोर दिया था। वह इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों में गाना गाने से मना कर दिया। यह नाराज़गी कई सालों तक चली। किशोर दा ने उस समय मिथुन की कई फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि समय के साथ हालात बदले और उन्होंने बॉक्सर, जागीर और वक्त की आवाज जैसी फिल्मों में फिर से अपनी मधुर आवाज दी, लेकिन इस रिश्ते की कड़वाहट उनके दिल में हमेशा रही।
किशोर कुमार की ज़िंदगी जितनी रंगीन और मधुर उनके गीतों में नजर आती है, हकीकत में उतनी ही जटिल और भावनाओं से भरी रही। योगिता बाली से उनका रिश्ता और फिर उससे जुड़ी घटनाएं उनके जीवन का एक भावनात्मक मोड़ थीं, जिसे वह कभी पूरी तरह भूल नहीं पाए।