नई दिल्ली। भारत के टेक बाजार में लावा ने अपनी छाप छोड़ दी है ऐसे में लावा के स्मार्टफोन्स काफी सुर्खियां बटौर रहे है। कंपनी ने 2023 में Lava Agni 2 5G को लॉन्च करके काफी प्रसिद्धी बटोरी थी। वहीं इसके बाद कंपनी ने खूब नाम कमाया। लेकिन अब माना जा रहा है कंपनी Lava Agni 2S 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
दिसबंर में हो सकता है लॉन्च
भारत की फेमस स्मार्टफोन कंपनी लावा Lava Agni 2S 5G को बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बात का ऐलान टिपस्टर योगेस बरार ने किया है। जिसमें वह कहते है, कंपनी अपना यह न्यू स्मार्टफोन को 2023 के लास्ट महीने तक लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली
Lava Agni 2S 5G की स्पेसिफिकेशन
वहीं 91 moblies की रिर्पोट के तहत कंपनी के इस नए स्मार्टफोन Lava Agni 2S 5G के फीचर्स पहले वाले स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G के जैसे ही होगे। कंपनी के नए स्मार्टफोन का प्रोसेसर ही पहले स्मार्टफोन से अलग होगा बाकि सारे फीचर्स पहले की तरह ही होगा। इसके अलावा Lava Agni 2S 5G की कीमत का भी कोई खुलासा नही हुआ है।
Lava Agni 2 5G के फीचर्स
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 एमपी का मैक्रो और डेप्थ सेंसर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4700mah की बैटरी और साथ ही 66W का फास्ट चार्जर है। फोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की Full HD AMOLED है और 120HZ का रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Handset MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर भी मौजूद है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है जिसकी कीमत 21999 रुपये है।
कंपनी का Lava Agni 2S 5G लॉन्च होने से पहले ही मार्किट में काफी फेमस हो गया है। लोग इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे है। देखते हैं कंपनी का यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा?